नई दिल्ली: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद झटका लग सकता है। दरअसल बैंक ने सावधि जमा की दरों में बदलाव किया है। एफडी की दरों में कमी किए जाने से देशभर के करोड़ों ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि एसबीआई ने नई दरें 10 जनवरी से लागू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स की दरों में बदलाव करते हुए 15 बीपीएस की कटौती की है। जबकि 7 दिन से एक साल के भीतर मैच्योर होने वाले एफडी की दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
7 से 45 दिन की FD- एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब 7 से 45 दिन के लिए एफडी की नई ब्याज दरें 4.5 फीसदी है।
46 दिन से 179 दिन की FD- अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
180 दिन से 210 दिन की FD- बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर पहले 6 फीसदी का ब्याज देता था. 10 सितंबर से यह ब्याज दर 0.58 फीसदी पर आ गई थी।
211 दिन से 1 साल तक की FD- एसबीआई ने 211 दिन से 1 साल की एफडी पर ब्याज दरें 10 सितंबर को 0.20 फीसदी तक घटाईं गई थी। इस एफदी पर अभी 5.80 फीसदी के फिसब से ब्याज मिलेगा।
1 साल से 2 साल तक की FD- एसबीआई अब 1-2 साल की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
2 साल से 3 साल तक की FD- एसबीआई अब 2-3 साल की FD पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
3 साल से 5 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
5 से 10 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा था। वो अब 6.10 फीसदी कर दी गई है।