नीमच। नीमच में आज भाजपा की किसान आक्रोश आंदोलन में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए किसानों का कर्जमाफ करने की बात कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि किसानों को कांग्रेस सरकार ने ठगा है। प्रदर्शन के दौरान मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि गांव गांव में किसान कांग्रेसियों को पकड़े और बोले कि वे पहले बैंकों का पैसा भरें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जूतों से मारें।
यह भी पढ़ें — नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कांग्रेस को ओपन चैलेंज, कहा- 230 में से 30 सीट भी जीत गए तो छोड़ दूंगा राजनीति
भाजपा पूरे प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रही है। इस दौरान नेता कांग्रेस सरकार पर अपनी भड़ास निकालते नजर आए। भाजपा का आरोप है कि पहले तो 2 लाख रूपए तक कर्ज माफ करने की बात कही थी, बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी लेकिन बिजली बिल उल्टा बढ़ कर आ रहे हैं। किसानों का कर्ज आज तक माफ नही हुआ है। राहुल गांधी 10 दिन में कर्ज माफ करने की बात कहते थे लेकिन वे प्रदेश में दुबारा नजर नही आए।
यह भी पढ़ें — 15 दिन के भीतर श्रीनगर में दूसरी बार आतंकियों ने किया Grenade Attack, 15 लोग घायल