सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी निवास पहुंचे, घर को जबरदस्ती सील करने का लगाया आरोप | Saurabh Modi, husband of CM Baghel deputy secretary Soumya Chaurasia arrives at residence

सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी निवास पहुंचे, घर को जबरदस्ती सील करने का लगाया आरोप

सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी निवास पहुंचे, घर को जबरदस्ती सील करने का लगाया आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: March 1, 2020 6:12 am IST

भिलाई, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी अपने घर पहुंचकर आयकर अधिकारियों पर घर जबरदस्ती सील करने का आरोप लगाया है। 

पढ़ें- अनवर ढेबर के घर से 12 और मीनाक्षी सेलून से 20 बैग लेकर आधी रात को न…

आयकर अधिकारियों ने जब देखा कि घर 24 घंटे के बाद भी घर पर कोई नहीं आया तो उन्होंने घर को सील कर दिया था। सील करके जाने के बाद  सौरभ मोदी अपने घर पहुंचे हैं। 

पढ़ें- बारिश के कारण वापस रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, सोनिया गांधी से मिल…

आयकर अफसरों पर उन्होंने जबरन घर सील करने का आरोप लगाते हुए घर के सामने खड़ा होकर फोटो खिंचवाई है।  अफसरों को उन्होंने वॉट्सएप के जरिए फोटो भेजा है।

पढ़ें- कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी की सामने से आ रही मालगाड़ी से भिड़ंत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आपको बता दें शुक्रवार को आयकर की टीम ने सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के भिलाई के सूर्या रेसीडेंसी स्थित बंगला में दबिश दी थी। उस वक्त बंगले में ताला लगा था। इंतजार में टीम मकान के पोर्च में रात बिताई थी। 24 घंटे तक घर में किसी के नहीं आने के बाद टीम ने घर को सील कर दिया था।