भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस हिरासत में युवक की गोली लगने को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस विभाग ने एसपी रियाज इकबाल को हटा दिया है। वहीं, धर्मवीर सिंह को पटना एसपी बनाया गया है। जबकि रियाज इकबाल को पीएचक्यू भोपाल भेज दिया गया है। बता दें कि घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहाने ने रियाज इकबाल को हटाने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि रविवार को पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था। इस दौरान थाने में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। इधर जब परिजनों और ग्रामीणों को मौत के बारे में पता चला तो भड़क उठ़े। पुलिस पर हत्या कर आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया। इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
इस दौरान परिजन और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई। पुलिस ने स्थिति को काबू करने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। लाठीचार्ज किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद के उपर गोली मारकर आत्महत्या की है। घायल युवक को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।