रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरोज पांडेय और भाजपा की नीयत में खोट है वे सिर्फ राजनैतिक प्रचार पाने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिख रही है। इनका इरादा मजदूरों का भला करने का होता तो सरोज पांडेय, मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखती।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने कहा लॉकडाउन खत्म करने राज्यों को अनुमति दे केंद्…
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के मजदूरों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है राज्य के जो मजदूर प्रदेश के बाहर फंसे हैं, राज्य सरकार उन्हें जिला कलेक्टरों के माध्यम से मदद कर रही है। मजदूरों के नाम पर सस्ती राजनीति करने के बजाय सरोज पांडेय सार्थक प्रयास करें।
ये भी पढ़ें:जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन में दी सशर्त छूट, सिर्फ पांच घंटे ही खुलेंगी किराना दुकानें
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अन्य राज्यों में फसे मजदूरों को वापस लाने की मांग की। सरोज पांण्डेय ने पत्र में लिखा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पिछले एक महीने से देश मे लॉक डाउन किया गया है । इसमे छत्तीसगढ़ के कई जिलों बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कवर्धा और बस्तर के हजारों श्रमिक देश के कई बड़े शहरों में फंसे हुए हैं। जहां उनके खाने पीने की समस्या हो रही है ।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, जानिए क्या है छत्तीसगढ…
सरोज पांडेय ने आगे लिखा कि मेरा यह भी सुझाव है कि अगर इन प्रवासी भाइयों को वापस लाया जाता है तो उन्हें अपना क्वारंटीन समय अपने गाँव के स्कूल की या अन्य किसी सरकारी ईमारत में गुजारने का इंतज़ाम सरकार द्वारा किया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में स्कूल बंद है और इनके भोजन तथा चिकित्सा सुविधा का लाभ उन्हें वहीँ प्रदान किया जा सकता है। इससे सरकार पर अपेक्षाकृत कम भार पड़ेगा तथा यह मज़दूर अपने गाँव तथा अपने लोगों के बीच सुरक्षित भी महसूस करेंगे। अतः आपसे यह अपेक्षा है कि इस अति महत्वपूर्ण तथा जनभावना से जुड़े विषय पर गंभीरता से विचार करें।
ये भी पढ़ें: रायपुर शहर में रात 8 बजे तक खुलेंगे पेट्रोल पंप, प्रशासन ने लागू की…
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
4 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
19 hours agoPM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी का…
22 hours ago