Kanpur Encounter: मेरा बेटा पकड़ा जाए जो उसका एनकाउंटर कर देना, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने कही ये बात... | Sarla Devi mother of Vikas Dubey says kill him even if you (police) manage to catch

Kanpur Encounter: मेरा बेटा पकड़ा जाए जो उसका एनकाउंटर कर देना, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने कही ये बात…

Kanpur Encounter: मेरा बेटा पकड़ा जाए जो उसका एनकाउंटर कर देना, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 5:06 pm IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के मां सरला देवी ने इस घटना के बाद बड़ा बयान दिया है। सरला देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर मेरा बेटा पकड़ा जाए तो उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए, क्योंकि जो उसने किया है वो बहुत गलत है।

Read More: सोने का मास्क पहनकर निकलता है ये शख्स, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान

सरला देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि विकास दुबे को पुलिस के सामने समर्पण कर देना चाहिए। यदि वो ऐसे ही भागता रहा तो एक दिन पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी। यदि पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रहती है तो उसे मार देना चाहिए, क्योंकि जो उसने किया है वो बहुत गलत है।

Read More: रेलवे के लिए मार्केटिंग करेंगे रायपुर डिवीजन के 10 TT, पार्सल लाने के लिए करेंगे मार्केटिंग

गौरतलब है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Read More: बिलासपुर में एक ही परिवार के 5 लोग मिले कोरोना संक्रमित, नारायणपुर में क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक, यहीं से मिले तीन मरीज

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि जनपद कानपुर में ‘कर्तव्य पथ’ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उ.प्र. उसे कभी भूलेगा नहीं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को एक एक करोड़ रुपए के मुआवजे और परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी का ऐलान भी किया है।

Read More: कांकेर में छुट्टी से लौटे 8 जवान कोरोना संक्रमित, दंतेवाड़ा में भी CRPF के 5 ज़वान मिले पॉजिटिव

 
Flowers