रायपुर: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। राष्ट्रीय बीज निगम में अलग-अलग 200 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। अच्छी बात यह है कि रिक्त पदों पर 12th/ ITI/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग डिग्री/ B.E/ B.Tech/ LLB/ पास युवा आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि अभी लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते आवेदन की अंतिम तारिख तय नहीं की गई है।
Read More: Nag Panchami 2020: नाग पंचमी के दिन जरूर करें ये सात में से कोई एक उपाय, कालसर्प दोष से मिल जाएगी मुक्ति
कुल रिक्त पदों की संख्या: 220
Read More: टीवी पर विज्ञापन देकर करता था कष्ट मिटाने का दावा, नारियल बाबा पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, धर्म-कर्म की आड़ में कर रहा था दैहिक शोषण
पदनाम और रिक्त पदों की संख्या
1. सहायक (कानूनी) ग्रेड 1 – 03
2. प्रबंधन प्रशिक्षु – 36
3. वरिष्ठ प्रशिक्षु – 59
4. डिप्लोमा ट्रेनी – 07
5. प्रशिक्षु – 112
6. प्रशिक्षु मेट – 03