रायपुर : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल पुलिस विभगा में बंपर भर्ती होने वाली है। इस बात की जानकारी स्वयं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की है। दरअसल मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रदेश में 4362 कॉन्सटेबल की भर्ती की जाएगी।
भर्ती के संबंध में सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि पंजाब पुलिस के डिस्ट्रिक्ट कैडर और आर्म्ड कैडर में कुल 4362 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। आवेदन की प्रक्रिया जुलाई 2021 के मध्य में आरंभ होनी है। वहीं, निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन) लिखित परीक्षा का आयोजन 25 और 26 सितंबर 2021 को किया जाना है।
Happy to announce recruitment of a total of 4362 Constables with 2016 in District Cadre and 2346 in Armed Cadre of Punjab Police.
Application Forms will go live in mid-July 2021.
OMR based MCQ Written Test on 25-26th September, 2021. (1/2)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 21, 2021
पंजाब पुलिस में 4362 कॉन्सटेबल की भर्ती में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा पंजाब राज्य सरकार द्वारा की गयी ही। पंजाब पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती में महिला आरक्षण को लेकर सीएम ने कहा कि रिक्त पदों की कुल संख्या में से 33 फीसदी महिलाओं के लिए है।
सीएम ने पंजाब पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2021 की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को सार्वजनिक ग्राउंड उपलब्ध कराने की घोषणा की है। राज्य के विभिन्न जिलों के पुलिस लाइन, कॉलेजों और स्कूलों के ग्राउंड को उम्मीदवारों की तैयारी के लिए खोले जाएंगे।
Stadiums & grounds of Police Lines, Colleges, Schools etc would be open to the aspiring candidates in all districts. Coaches of Police & Sports Departments would be available for guidance to the applicants. 33% of those recruited will be women. #PunjabPoliceRecruitment2021 (2/2)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 21, 2021