एक्शन मोड पर आए IG रतन लाल डांगी, लापरवाही करने वाले दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच, दो ASI का तबादला | Sarguja IG Ratan Lal Dangi Issued order to Line Attach Two Station in charge and Transferred Two ASI

एक्शन मोड पर आए IG रतन लाल डांगी, लापरवाही करने वाले दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच, दो ASI का तबादला

एक्शन मोड पर आए IG रतन लाल डांगी, लापरवाही करने वाले दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच, दो ASI का तबादला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: September 29, 2020 6:19 pm IST

रायपुर: पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मिल रही लापरवाही की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने बड़ी कार्रवाई की है। आईजी डांगी ने मंगलवार को दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है। जबकि दो एएसआई का तबादला कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ स्थानीय लोगों से लगातार लापरवाही की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Read More: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का निधन

मिली जानकारी के अनुसार आईजी डांगी ने सरगुजा कोतवाली थाना प्रभारी आलक्ष्मी राम और गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है। साथ ही दोनों थाने में पदस्थ अन्य दो एएसआई का तबादला जशपुर कर दिया गया है।

Read More: BSP विधायक रामबाई का दावा- 15 सीट जीते तो हम बना लेंगे सरकार, फिर बता देंगे क्या होती है सरकार

बताया गया कि स्थानीय लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी एनडीपीएस यानि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने के बाद लापरवाही बरती जा रही है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आईजी रतन लाल डांगी ने यह कार्रवाई की है।

Read More: सीएम शिवराज सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात, राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मांगे 3646.41 करोड़ रुपए