'भोर भये पनघट पे' सॉन्ग पर सारा की शानदार परफॉर्मेंस.. वीडियो वायरल | Sara's great performance on 'Bhor Bhaye Panaghat Pe' song

‘भोर भये पनघट पे’ सॉन्ग पर सारा की शानदार परफॉर्मेंस.. वीडियो वायरल

'भोर भये पनघट पे' सॉन्ग पर सारा की शानदार परफॉर्मेंस.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:04 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:04 pm IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो को सारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया है। वीडियो में सारा ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के गाने ‘भोर भये पनघट पे’ पर डांस कर रही हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

dance edition ‍ Revisit any previous tradition Riyaaz, training, repetition It’ll all come to fruition And of course- I must mention In this ‘quarantime’ any routine will help your condition #sarakishayari #QuarantineKiTayari #stayhome #staysafe

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

पढ़ें- बच्चों के फेवरेट ‘द जंगल बुक’ ने भी टीवी पर की वापसी, दूरदर्शन ने ट्वीट कर बत…

सारा का ये क्लासिकल डांस स्किल देखकर उनके फैन्स कापी खुश हो रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में सारा ने लिखा है, ‘डांस एडिशन। रियाज़, ट्रेनिंग और रिपीटिशन की पुरानी परम्परा को दोहराया जाए। यह फल देता है। और हां, क्वारंटाइन में कोई भी रुटीन आपकी स्थिति बेहतर करने में मदद करता है।’

पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेता का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में, एयर लिफ्ट सह..

सारा के इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन के जरिए सारा रियाज और ट्रेनिंग पर जोर देती दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी सारा एक वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। जिसमें वो क्लासिकल डांस की प्रैक्टिस कर रही थीं।

 
Flowers