सारा ने शेयर की हार्ड वर्कआउट का वीडियो, जिम में बहा रहीं पसीना.. वीडियो वायरल | Sara shares video of hard workout, sweating in gym

सारा ने शेयर की हार्ड वर्कआउट का वीडियो, जिम में बहा रहीं पसीना.. वीडियो वायरल

सारा ने शेयर की हार्ड वर्कआउट का वीडियो, जिम में बहा रहीं पसीना.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:38 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:38 pm IST

मुंबई। सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस बार अपनी हार्ड वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सारा चिनअप करती नजर आ रही है।

पढ़ें- टीम इंडिया के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ ने शेयर किया नया वीडियो, लिखा-हा…

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Don’t pray for lighter burdens Work for a #stronger back Wake up #determined , sleep #satisfied Don’t allow yourself to crack And if you stop or fail or fall Just get right back on track #flashbackfriday

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

पढ़ें- आपको भी मिल सकता है सपना चौधरी के साथ डांस करने का मौका, करना होगा …

अपने वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘हल्के बोझ के लिए प्रार्थना न करें। पीठ के मस्सल के लिए काम कीजिए। उम्मीद के साथ उठो और संतुष्टि के साथ सो जाओ। अपने आप को हारने मत देना। अगर गिर जाओगे तो फिर से उठ जाना और आगे बढ़ते रहना।

पढ़ें- बिग बी ने ऋषि की याद में शेयर की पुरानी तस्वीरें, घायल होने पर भी अ…

सारा का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दो करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं उनके फैंस इसपर कई सारे कमेंट्स कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।