जोधपुर: ‘आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है’ ये कहावत तो आपने सुनी होगी, लेकिन देखने को कम ही मिलता है। लेकिन लॉक डाउन के बीच राजस्थान में ऐसा देखने को मिला है। दरअसल कोरोना से बचने के लिए जोधपुर के एक दूध विक्रेता ने ऐसा जुगाड़ बनाया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
ऐसा करने वाले दूध विक्रेता का नाम संजय गोयल है, संजय ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना से बचाव के लिए पनी बाइक पर एक पाइप लगा दिया। इसी के जरिए संजय अपने ग्राहकों को दूध देता है। इस तरीके से कोई किसी के संपर्क में नहीं आता है।
Read More: जब शराब के नशे में इस क्रिकेटर ने मैदान में ही खोल दिया था पैंट… फिर जो हुआ
बता दें कि शहर में घर-घर जाकर दूध बेचने का कार्य करने वाले लोग दिनभर में बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आते है। इनके माध्यम से कोरोना का फैलाव एक से दूसरे घर तक पहुंचने का खतरा सबसे अधिक बना रहता है। शहर में कुछ स्थान पर दूध वालों के संक्रमित होने के कारण इनके संपर्क में आए लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसे रोकने के लिए संजय गोयल ने अपनी बाइक पर एक लकड़ी की सहायता से पाइप बांध दिया। पाइप में एक तरफ दूध डालते ही दूसरे सिरे से वह निकल आता है। ऐसे में वे किसी के संपर्क में नहीं आते है।
#WATCH Rajasthan: Sanjay Goyal, a milk vendor in Jodhpur is using a funnel and pipe tied to a stick to supply milk to the customers while maintaining social distance amid #COVID19 outbreak. pic.twitter.com/C6AKDa1Dt4
— ANI (@ANI) May 7, 2020