कोरबा में सैंपलिंग के क्षमता दोगुनी की गई, जिले में कुल 1084 सैंपल लिए गए | Sampling capacity doubled in Korba, total 1084 samples were taken in the district

कोरबा में सैंपलिंग के क्षमता दोगुनी की गई, जिले में कुल 1084 सैंपल लिए गए

कोरबा में सैंपलिंग के क्षमता दोगुनी की गई, जिले में कुल 1084 सैंपल लिए गए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 5:37 pm IST

कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा जिले में लिए गए कुल 1084 सैंपल लिए गए है। सिर्फ कटघोरा में ही 4 दिनों 954 सैंपल में लिए गए। अब तक 360 सैंपलों की हो चुकी है जांच।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज एक भी कोरोना संक्रम…

360 सैंपलों में से 23 पॉजिटिव केस मिले हैं। इलाज के बाद दो पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं 21 संक्रमित मरीजों का एम्स रायपुर में इलाज जारी है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें किया नमन

बाकी सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने जानकारी दी है। कोरबा जिले में सैंपलिंग की क्षमता दोगुनी की की गई है। जिले के सभी एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रखे गए है।

पढ़ें- निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश हेतु आवेदन की समय-सीमा बढ़ी, स्कूल शिक्षा …

कोरबा जिले में पांच क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए है। 111 लोगों को आइसोलेशन पर रखा गया हैं। वहीं दो निजी होटलों को अधिग्रहित किया गया है। छुरी के एकलव्य स्कूल को 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। झगरहा आईटी कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है।

 
Flowers