68 दिनों बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें, SDM ने जारी किया निर्देश | Saloon and Beauty Parlor will open morning 7 to Evening 6 PM in Ambikapur

68 दिनों बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें, SDM ने जारी किया निर्देश

68 दिनों बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें, SDM ने जारी किया निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: June 2, 2020 4:59 pm IST

अंबिकापुर: अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर अंबिकापुर अजय त्रिपाठी के द्वारा अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सैलून और ब्यूटी पार्लर को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कुछ शर्तों के साथ संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में फिर मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज, बढ़कर 441 हुई एक्टिव केस की संख्या, दिनभर में मिले 23 मरीज

जारी आदेशानुसार सेलून एवं ब्यूटीपार्लर संचालकों को दुकान में सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सेलून में ग्राहकों को अपॉइंटमेंट के आधार पर सेवा प्रदान किया जाएगा। दुकान में प्रतीक्षा करने हेतु अलग से कुर्सी नहीं रख सकेंगे। सैलून के संचालक को प्रत्येक व्यक्ति के शेविंग तथा बाल कटिंग के पश्चात शेविंग, ब्रश, कंघी एवं कुर्सी को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। ब्लेड जैसी वस्तु जिसका उपयोग एक ही व्यक्ति पर किया जाना चाहिए अन्य व्यक्ति पर उपयोग नहीं किया जाएगा।

Read More: MP में 24 घंटे में मिले 137 कोरोना मरीज, अब कुल 2835 एक्टिव केस, 5221 मरीज हुए स्वस्थ

दुकान आने वाले सभी ग्राहकों एवं अन्य व्यक्तियों की संपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का ब्यौरा अपने रजिस्टर में रखना होगा। बाल कटिंग, सेविंग, डाई के समय ग्राहक को स्वयं के द्वारा टावेल या कपड़ा लाना अनिवार्य होगा। कोरोना वायरस से बचाव एवम सावधानी हेतु पोस्टर, पंपलेट या फ्लेक्स दुकान में सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य होगा। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए दुकान संचालक जिम्मेदार होगा।

Read More: लॉकडाउन 5.0 में दुकानों, संस्थानों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया नया निर्देश, देखिए पूरी डिटेल