पटना: कोरोना संकट के दौरान शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने नियोजित शिक्षकों की सैलरी में 22 प्रतिशत इजाफा करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया है। हालांकि शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी को चुनावी दांव के तौर पर देखा जा रहा है। खैर जो भी हो लेकिन नियोजित शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मंगलवार को मंत्रिमंडल कर बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश में पदस्थ नियोजित शिक्षकों की सैलरी में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि शिक्षकों को बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2021 मिलेगी। हालांकि सरकार को इस फैसले से 2765 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।
नई सेवा शर्त नियमावली के लागू होने के बाद नियोजित शिक्षकों को प्रमोशन और स्थानांतरण जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर नई सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बिहार कैबिनेट के इस फैसले के बाद तकरीबन 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा।
CM Hemant Soren: शपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में…
5 hours agoबीएचयू के छात्र की मृत्यु के मामले में सरकार से…
6 hours ago