संत देव प्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' का निधन, कटनी के दद्दाजी धाम में ली अंतिम सांस | Saint Dev Prabhakar Shastri Daddaji passed away

संत देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ का निधन, कटनी के दद्दाजी धाम में ली अंतिम सांस

संत देव प्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' का निधन, कटनी के दद्दाजी धाम में ली अंतिम सांस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: May 17, 2020 3:57 pm IST

कटनी: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के कटनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी का रविवार देर शाम निधन हो गया। बताया जा रहा है कि दद्दाजी की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब थी, इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था। आज शाम उन्होंने कटनी के दद्दाजी धाम में अंतिम सांस ली।

Read More: टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे पर BCCI ने कही बड़ी बात, जुलाई के मध्य में होनी है सीरीज

बता दें कि संत देव प्रभाकर शास्त्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली से जबलपुर लाया गया था। इसके बाद देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी को जबलपुर से उनके पैतृक गांव कूडो ले लाया गया था।

Read More: छत्तीसगढ़ में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू करने अधिसूचना जारी, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री महाकौशल के इलाके में अपनी अलग पहचान रखते हैं। इस इलाके के ज्यादातर बड़े राजनेता दद्दाजी के अनुयायी हैं। बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी दद्दा जी के शिष्य हैं।