अपने बयानों को लेकर प्रज्ञा ठाकुर करना चाहती है प्रायश्चित, 21 प्रहर की मौन तपस्या का ऐलान | Sadhvi Pragya thakur will be practicing moun tapasya

अपने बयानों को लेकर प्रज्ञा ठाकुर करना चाहती है प्रायश्चित, 21 प्रहर की मौन तपस्या का ऐलान

अपने बयानों को लेकर प्रज्ञा ठाकुर करना चाहती है प्रायश्चित, 21 प्रहर की मौन तपस्या का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: May 20, 2019 1:01 pm IST

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर में सबसे हाईप्रोफाइल सीट भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा थी। हालांकि निर्वाचन आयोग ने उनके बयान पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई भी की। साध्वी ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>चुनावी प्रक्रियाओ के उपरान्त अब समय है चिंतन मनन का,<br>इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रयश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं।<br>हरिः ॐ</p>&mdash; Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) <a href=”https://twitter.com/SadhviPragya_MP/status/1130372013531586560?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 20, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: तेंदुए के शावक की तस्करी करने वाला गिरोह लगा पुलिस के हाथ

साध्वी ने मतदान संपन्न होने के साथ ही अब साध्वी ने अपने कर्मों का प्रयश्चित करने का फैसला लिया है और वो मौन साधना में चलीं गई हैं। इसके संबंध मे उन्होंने ​ट्वीट कर कहा है कि चुनावी प्रक्रियाओ के उपरान्त अब समय है चिंतन मनन का। इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रयश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं। हरिः ॐ

Read More: CM भूपेश बघेल का दावा- 300 सीटों के साथ देश में बनेगी UPA की सरकार, महज 200 सीटों पर सिमट जाएगी NDA

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले के दौरान शहीद हुए जवान हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। साध्वी के दोनों बयान को लेकर सियासत में बवाल मच गया था।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/w8BUJu6Bt3c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers