बीजेपी नेताओं के निधन पर साध्वी के कड़वे वचन, कहा-विपक्ष कर रहा मारक शक्ति का प्रयोग | Sadhi Pragya Thakur Said that opposition is using Jaado Tona , Kaalu Jaadu, Sad words of Sadhvi on the demise of BJP leaders

बीजेपी नेताओं के निधन पर साध्वी के कड़वे वचन, कहा-विपक्ष कर रहा मारक शक्ति का प्रयोग

बीजेपी नेताओं के निधन पर साध्वी के कड़वे वचन, कहा-विपक्ष कर रहा मारक शक्ति का प्रयोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: August 26, 2019 7:50 am IST

भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करती रहती हैं। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में एक बार फिर
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसा कुछ कह दिया जिसके बाद पार्टी को सफाई देनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें- INX मीडिया केस : सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम की याचिका खारिज, सीबीआई के मामले में दखल से

भाजपा के नेताओं के निधन को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विवादास्पद बयान दिया है। प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर मारक शक्ति के प्रयोग की आशंका जताई है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा मैं जब चुनाव लड़ रही थी, तब एक महाराज जी आये थे, उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है। विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है । ऐसे में आप सावधान रहें । मैं यह बात भूल गई थी लेकिन अब जब ये सब हो रहा है
तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है । भले आप विश्वास करे या ना करें या न करें पर यही सत्य है और ये हो रहा है ।

ये भी पढ़ें- ‘मैं सुरेंद्र नाथ सिंह से कहूंगा, एक रुपये जमा न करें मैं उनके साथ हूँ, हम सब निपट लेंगे— नेता प्रतिपक्ष

साध्वी के इस बयान को लेकर विवाद भी शुरु हो गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल का बयान सामने आया है । गोविंद ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पर मोदी जी संज्ञान लें। अगर उनके पास ऐसी मारक शक्ति है तो पाकिस्तान पर इस्तेमाल करें हमारे पास ऐसी शक्ति होती तो हमारा राज दिल्ली में होता ।

 
Flowers