सचिन तेंदुलकर वापस पाना चाहते हैं अपनी पहली कार मारुति 800, फैंस से की संपर्क करने की अपील | Sachin Tendulkar wants to get back his first car Maruti 800, appeals to people to contact

सचिन तेंदुलकर वापस पाना चाहते हैं अपनी पहली कार मारुति 800, फैंस से की संपर्क करने की अपील

सचिन तेंदुलकर वापस पाना चाहते हैं अपनी पहली कार मारुति 800, फैंस से की संपर्क करने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: August 20, 2020 9:16 am IST

रायपुर। वैसे तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पास लग्जरी कारों लिस्ट में कई कारें शुमार हैं, लेकिन वो अब अपनी पहली कार मारूति 800 को वापस पाना चाहते हैं।

पढ़ें- अमेरिका की डेथ वैली ने गर्मी के तोड़े 107 साल के रिकॉर्ड, तापमान 130 डिग्री फ…

एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि वह अपनी सबसे पहली कार मारुति 800 को वापस पाना चाहते हैं, क्योंकि क्रिकेटर बनने के बाद उन्होंने पहली बार अपनी खुद की कमाई से इसे खरीदा था। इसे वापस पाने के लिए सचिन अब देश की जनता से अपील की है कि वो उनसे संपर्क कर सकते हैं।

पढ़ें- शिव को पाने माता पार्वती ने रखा था तीज का व्रत, जानें संपूर्ण पूजा विधि और मह…

सचिन ने कहा, “मेरी पहली कार मारुति 800 थी। दुर्भाग्य से अब ये मेरे पास नहीं है। मैं फिर से वापस पाना चाहुंगा। इसलिए जो लोग मुझे सुन रहे हैं, वो बेफिक्र होकर मुझसे संपर्क करें।”

 

 
Flowers