सचिन, सहवाग रायपुर के स्टेडियम में जड़ेंगे छक्के-चौके, मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट बायो बबल जोन घोषित | Sachin, Sehwag Raipur to take six-fours, Mayfair Hotel and Lake Resort Bio Bubble Zone

सचिन, सहवाग रायपुर के स्टेडियम में जड़ेंगे छक्के-चौके, मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट बायो बबल जोन घोषित

सचिन, सहवाग रायपुर के स्टेडियम में जड़ेंगे छक्के-चौके, मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट बायो बबल जोन घोषित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: February 15, 2021 1:26 pm IST

रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी दिनों में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मद्देनजर मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट को बायो बबल जोन घोषित कर दिया है। दोनों होटलों को 22 फरवरी से 22 मार्च तक बायो बबल जोन घोषित किया गया है। यहां 1 महीने तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर मनाही रहेगी। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: याददास्त बढ़ाने बच्चों के साथ ऐसा काम करता था ट्यूशन टीचर, यू ट्यूब पर वीडियो देख मिली थी प्रेरणा

बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर,वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा सहित कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे।

Read More: उत्तराखंड हादसा: सुरंग उगल रही शव! फिर भी नहीं टूटी कुछ परिजनों की आस, बेटी को है पापा के लौटकर आने का विश्वास

 

 
Flowers