कांग्रेस कार्यालय से हटाई गई सचिन के नाम की तख्ती, गहलोत बोले- 'आ बैल मुझे मार' जैसा रहा उनका रवैया | Sachin Pilot's attitude was similar to the saying 'aa bail mujhe maar' given the tweets & statements of last few months

कांग्रेस कार्यालय से हटाई गई सचिन के नाम की तख्ती, गहलोत बोले- ‘आ बैल मुझे मार’ जैसा रहा उनका रवैया

कांग्रेस कार्यालय से हटाई गई सचिन के नाम की तख्ती, गहलोत बोले- 'आ बैल मुझे मार' जैसा रहा उनका रवैया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: July 14, 2020 10:09 am IST

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी तकरार के बाद मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। पार्टी कार्यालय से भी उनके नाम की तख्ती हटा दी गई है और गोविंदसिंह डोटासरा के नाम की तख्ती लगाई गई। है। कांग्रेस की इस कार्रवाई के बाद पायलट ने ट्विटर पर अपना बायो उपमुख्यमंत्री राजस्थान, अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस से बदलकर टोंक से विधायक लिखा है। इसके साथ ही पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं’

Read More: छत्तीसगढ़ में अब 112 ब्लॉक रेड जोन में, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई सूची, देखें आप किस जोन में

इस सियासी घमासान के बीच सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आखिरकार मजबूरी में हाई कमांड को फैसला करना पड़ा, क्योंकि काफी समय से भाजपा षड़यंत्र कर रही थी। हम जानते थे कि ये षड़यंत्र बहुत बड़ा है, होर्स ट्रडिंग हो रही है। ये स्थिति उसी वजह से पैदा हुई है। हमारे कुछ साथी गुमराह होकर दिल्ली चले गए।

Read More: इस बार भाईयों की कलाईयों में सजेगी धान-चावल से बनी राखियां, बहनें बनेंगी आत्मनिर्भर

सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं है, जो पूरा कुनबा है वो भाजपा के हाथ में खेल रहा है। रिजॉर्ट बुक किया गया है, सारी व्यवस्था भाजपा की है। जो टीम पहले मध्य प्रदेश में व्यवस्था कर रही थी वही टीम इस बार व्यवस्था कर रही है।

Read More: आज 15 विधायक लेंगे संसदीय सचिव पद की शपथ, सरकार में किस संभाग से किसे और कितना मिला प्रतिनिधित्व…देखिए

उनका जो रवैया रहा है 6 महीने से “आ बैल मुझे मार” जैसा रहा है। रोज ट्वीट करना स्टेटमेंट देना। विधायकों के साथ मैंने कोई भेदभाव नहीं किया। खुशी किसी को नहीं है। पूरे प्रयास किए गए पर फिर भी देखा गया कि सौदे हो चुके हैं भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ चुकी हैं।

Read More: कांग्रेस का बड़ा एक्शन, उपमुख्यमंत्री के पद से हटाए गए सचिन पायलट, 3 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से निकाला

 
Flowers