पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की निर्मम हत्या, अमित जोगी ने की दोषियों की जल्द गिरफ्तारी मांग की | Ruthless killing of former deputy CM's son, daughter-in-law and granddaughter, Amit Jogi demanded early arrest of the culprits

पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की निर्मम हत्या, अमित जोगी ने की दोषियों की जल्द गिरफ्तारी मांग की

पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की निर्मम हत्या, अमित जोगी ने की दोषियों की जल्द गिरफ्तारी मांग की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 5:06 am IST

कोरबा, छत्तीसगढ़। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की हत्या से सनसनी फैल गई है। अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से तीनों की निर्ममता से हत्या कर दी है।

Read More News: ‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

मृतकों में बेटे हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और पोती आशी की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस सनसनीखेज वारदात की जांच शुरू कर दी है।

Read More News: ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स

अमित जोगी ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

जेसीसीजे नेता अमित जोगी ने इस वारदात पर दुखी जताते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र के भैंसमा गाँव में मेरे छोटे भाई हरीश कँवर, उनकी धर्मपत्नी और प्यारी बिटिया यशिका की दर्दनाक हत्या के समाचार से मैं स्तब्ध हूं। अखंड मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के सुपुत्र होने के बावजूद वे बेहद सीधे, सरल और सहज स्वभाव के धनी थे।

Read More News: 18+ को वैक्सीन…केंद्र-छत्तीसगढ़ आमने-सामने…कांग्रेस पूछा- इतने टीके कहां से आएंगे?

2010 में हम दोनों ने एक साथ राजनीति में प्रवेश किया था। कुदुरमाल में सद्गुरू कबीर साहेब के ऐतिहासिक धरोहर को अवैध ब्लास्टिंग से बचाने और लेमरु में हाथी-उत्पात प्रभावितों की जान बचाने और उन्हें उचित मुआवज़ा दिलाने के लिए उन्होंने सफल जनांदोलन किए थे। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को साहस प्रदान करें। साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने में कोरबा पुलिस त्वरित कार्रवाई करे।

Read More News:  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत के टूटे सारे रिकॉर्ड, आज 191 मरीजों की मौत, 15625 नए मामले आए सामने

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/KorbaDist?ref_src=twsrc%5Etfw”>@KorbaDist</a> के रामपुर में मेरे छोटे भाई श्री हरीश कँवर,उनकी धर्मपत्नी और बिटिया की दर्दनाक हत्या के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ।अखंड मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्यारेलाल कँवर के सुपुत्र होने के बावजूद वे बेहद सरल और सहज स्वभाव के थे।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।ॐ</p>&mdash; Amit Ajit Jogi (@amitjogi) <a href=”https://twitter.com/amitjogi/status/1384715485216841728?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 21, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zUDzLj_Ccx8″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers