मास्को: रूस ने कोरोनावायरस से संबंधित सभी प्रतिबंधों को कम करने का जिस दिन से फैसला किया, उसी दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक प्रवक्ता व बेहद करीबी दिमित्री पेसकोव इस घातक वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति पुतिन के प्रमुख सहयोगी पेसकोव को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुतिन के प्रवक्ता के अचानक अस्पताल में भर्ती होने से उनकी स्थिति की गंभीरता पर चिंता जताई जा रही है।
बता दें कि सोमवार को पुतिन ने कहा कि उन्होंने मंगलवार से शुरू होने वाले राष्ट्रव्यापी लॉडॉउन खत्म करने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं और जहां संभव हो वहां प्रतिबंधों को कम करने के लिए क्षेत्रीय प्रमुखों को बुलाया था। रूस में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 221,344 हो गई है। वायरल संक्रमण से कुल 39,801 लोग ठीक हुए हैं और 2,009 लोग मारे गए हैं।
Read More: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत, एक गंभीर
राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा था कि रूस कोरोनोवायरस से संबंधित प्रतिबंधों से धीरे-धीरे और बहुत सावधानी से बाहर निकलना शुरू कर रहा है, जिनमें से कुछ क्षेत्रों और उद्यमों के लिए बनाए रखा जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं के साथ सीधे संपर्क को शामिल किए बिना गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए – निर्माण, उद्योग, कृषि, संचार, ऊर्जा और खनन सहित – अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों का आह्वान किया है।
Read More: मध्यप्रदेश में आज 200 से अधिक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 4 की मौत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता, दिमित्री पेसकोव (फाइल तस्वीर में) को कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है :The Associated Press pic.twitter.com/gM06PTE6rH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
गाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के कम…
10 hours ago