श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रसेल ने 6 गेंदों में ठोंके 36 रन, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम को दिलाई जीत | Russell hit 36 runs off 6 balls in the T20 match against Sri Lanka

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रसेल ने 6 गेंदों में ठोंके 36 रन, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम को दिलाई जीत

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रसेल ने 6 गेंदों में ठोंके 36 रन, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम को दिलाई जीत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: March 7, 2020 6:17 am IST

खेल। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी—20 मैच में आतिशी पारी खेली है। रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। इस दौरान रसेल ने लगातार 4 गेंदों में छक्के लगाए। वहीं पारी की आखिरी 4 गेंदों पर भी उन्होंने दो छक्के लगाए। रसेल ने छक्का लगाकर ही वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।

Read More News: कोरोना वायरस का असर, रद्द हुआ टी-20 प्रीमियर लीग, खिलाड़ियों में छा…

इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टी20 सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया। दूसरे टी-20 मैच में ​ श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाली की। टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

Read More News: बीसीसीआई ने घटाकर आधा कर दिया IPL की इनामी राशि, फ्रैंचाइजियां नाखुश

इस मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही रसेल को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। वहीं इस मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाली के चलते उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। दरअसल टी20 इंटरनेशनल में रसेल पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 40 रनों की नाबाद पारी में 6 छक्के लगाए हैं। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में अक्टूबर में होगा। कैलेंडर भी तैयार हो गया है।

Read More News: प्लेयर अब तय करेगा कि टीम इंडिया में कौन खेलेगा..