रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन, सुबह मंत्रियों ने लगाई दौड़, सीएम भूपेश बघेल भी लगाएंगे दौड़, 70 हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन | Run with Chhattisgarh organized Ministers run in the morning CM Bhupesh Baghel will also run, more than 70 thousand people got registered

रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन, सुबह मंत्रियों ने लगाई दौड़, सीएम भूपेश बघेल भी लगाएंगे दौड़, 70 हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन

रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन, सुबह मंत्रियों ने लगाई दौड़, सीएम भूपेश बघेल भी लगाएंगे दौड़, 70 हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : December 13, 2020/1:50 am IST

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर आज वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले इस वर्चुअल मैराथन दौड़ को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है और तकरीबन 70 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।

ये भी पढ़ें- खुदाई के दौरान मिली 2 हजार साल पुरानी मुर्तियां, धातु से बने सिक्के और बर्तन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य सरकार के मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग इस वर्चुअल मैराथन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील की है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने भी प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बनाने की अपील की है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी कहीं भी समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौडेंगे और दौडते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो अथवा फोटो 13 दिसम्बर को सबेरे 6 बजे से 11 बजे तक हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक व ट्वीटर पर अपलोड कर सकेंगे। वर्चुअल मैराथन में प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें- भाजपा करवा सकती है ममता बनर्जी की हत्या! TMC नेता ने सुब्रत मुखर्जी ने कही ये बात.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in एवं http://jansamprak.cg.gov.in और http://dprcg.gov.in पद के रजिस्ट्रेशन लिंक में वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी ऑनलाईन उपलब्ध है। वर्चुअल मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रिंटआउट निकालकर अपने सफेद रंग की टी-शर्ट पर चिपकाकर दौड़ते हुए वीडियो और फोटो लेकर हैशटैग कर सकते हैं।