कराची। पिछले साल बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राईक का खौफ पाकिस्तानियों के दिलों में आज भी कायम है, हम यह बात इसलिए कह पा रहे हैं क्यों कि बीती रात एक अफवाह ने पाकिस्तानी सेना और कराची के निवासियों की रात की नींद हराम कर दी। सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह यह थी कि कुछ अज्ञात लड़ाकू विमान कराची के ऊपर से उड़ान भरते देखे गए हैं। बस इस अफवाह पर ही पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भी हवा में उड़ान भरने लगे इतना ही बल्कि शहर की बिजली भी काट दी गई।
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के सवाल का लद्दाख के बीजेपी सांसद ने दिया जवाब, कहा- हां चीन ने क…
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर पर हवा में परवाज करते कथित लड़ाकू विमानों के वीडियो पाकिस्तान में शेयर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कराची के स्थानीय लोगों के हवाले से कई ट्वीट किए गए। हालांकि पाकिस्तान ने किसी ऐसे खबर की पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान में कथित लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की खबरों के बाद वहां के लोगों में डर का माहौल है।
ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में 9,985 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 279 ने तोड़ा…
दरअसल, आज भी भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई सर्जिकल एयर स्ट्राइक का खौफ बैठा हुआ है। मंगलवार की रात को जब पूरे कराची में बिजली नहीं आई, तो सोशल मीडिया में अफवाह उड़ गई कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एक बार फिर से नियंत्रण रेखा को पार कर कराची शहर के आसमान में मंडरा रहे हैं। सोशल मीडिया में यूजर्स ने कहा कि इसी वजह से कराची शहर में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। कराची में ब्लैकआउट और बढ़ते खौफ के बीच कई लोगों ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा कि उन्हें लगता है कि पिछले साल भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए बालाकोट हवाई हमले को फिर से भारत दोहरा रहा है।
ये भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को किया ढेर, बीते दो हफ्तो…
कुछ लोगों ने ट्विटर पर कहा कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को शहर के पास उड़ते देखा गया था। कराची से लारिब मोहिब ने कहा कि मैंने निश्चित रूप से जेट विमानों को हवाई अड्डे के पास देखा है। क्या हो रहा है। वहीं, एक अन्य ने ट्वीट किया- शायद कराची के चारों ओर बहुत सारे फाइटर जेट उड़ रहे थे।
ये भी पढ़ें: महादेव के रुद्राभिषेक के साथ आज से शुरू हो रहा भव्य राम मंदिर निर्म…
पाकिस्तान में एक पत्रकार, वाज खान ने भी ट्वीट किया- प्रिय @IndianPakistan, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और सिंध-राजस्थान क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के घुसपैठ को लेकर अफवाहें फैली हुई हैं। आप इस स्थिति को स्पष्ट करने के लिए बयान दें।
Dear @IndiainPakistan, rumors are rife about Indian Air Force incursions into Pakistan-administered Kashmir and the Sindh-Rajasthan sector. Recommend you put out a statement to clarify. Also recommend that everybody chill and enjoy the week.
— Waj Khan وجاہت خان (@WajSKhan) June 9, 2020
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार 146, एक दिन में म…
कुछ लोगों ने स्पष्ट किया कि वास्तव में जेट पाकिस्तान वायु सेना के थे और उन्होंने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान राजस्थान में सीमा के पास थे। एक वीडियो को साझा करते हुए सलमान मंज़ूर नाम के एक यूजर ने लिखा- एलओसी (सिंध, पाकिस्तान) के पास डरपोक भारतीय लड़ाकू विमानों की पहचान के बाद PAF के फाइटर जेट JF17 थंडर और मिराज कराची व सिंध के सीमा क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे।
#PAF Fighter jet “JF17 Thunder ” & Mirage” patrolling over #Karachi and boarder areas of Sindh after formation of Cowards Indian jets was identified near LOC (#Sindh, #Pakistan)#Airstrike #India #IAF #SurgicalStrike #IndianArmy #PakistanAirForce pic.twitter.com/iO17VExvPK
— Salman Mansoor (@salmanzit) June 9, 2020
ये भी पढ़ें: फिंगर-4 पर आज फिर होगी चीन से चर्चा, मेजर जनरल लेवल के सैन्य अधिकार…
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि यह #Indianairforce के विमान नहीं है, वास्तव में यह #PakistanAirForce के लड़ाकू विमान हैं, जो #Rajasthan सीमा के पास #indian हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर रहे थे।
#KarachiBlackOut #Karachi
When INDIAN AIR FORCE enters in Karachi
Le* Pakistani Air Force : pic.twitter.com/t0h2oTKHkq— Manish Sharma ( मनीष शर्मा ) (@ManishIsReal) June 10, 2020
Pakistan trying to start their aircraft planes:-#Karachi pic.twitter.com/5TvTRRqGJZ
— Shubham Bhatt (@Shubharcasm) June 10, 2020
We want to enjoy these moments again…. Q pakistanio??? #karachi#PakistanAirForce#IndiaWantsSurpriseAgain#Pakistan#PAF pic.twitter.com/Bnkx0qG1Pu
— Ayan Chaudhry (@AyanChaudhry11) June 10, 2020