नहीं थम रही बच्चा चोर की अफवाह, ​आज पांचवीं बार ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति को पीटा | shajapur latest news Rumor of the child thief, today, villagers beaten the unknown person for the fifth time

नहीं थम रही बच्चा चोर की अफवाह, ​आज पांचवीं बार ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति को पीटा

नहीं थम रही बच्चा चोर की अफवाह, ​आज पांचवीं बार ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति को पीटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : July 3, 2019/6:39 am IST

शाजापुर। जिले में बच्चा चोर की अफवाह थमने का नाम नही ले रही है। पिछले दिनों एसपी ने सोशल मीडिया पर लोगों से अफवाह से बचने की अपील की ​थी। बावजूद इसके जिले में लगातार ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर समझकर लोगों की पिटाई की जा रही है।

ऐसी ही एक घटना बुधवार सुबह शाजापुर जिले के कालापीपल में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीट डाला। घटना की जानकारी के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से युवक को छुड़ाया। दरअसल जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने के संदेश सोशल मीडिया में वायरल होने से ग्रामीण बेहद डरे-सहमे थे और आक्रोश में आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें—इन जगहों पर सरकारी नौकरी की है भरमार, यहां जानिए सरकारी विभागों में निकली लेटेस्ट जॉब्स के बारे में

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला दिनेश कामकाज की तलाश में कालापीपल आया हुआ था, वहीं ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति को देखा तो बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी। ग्रामीणों के अनुसार यह युवक गांव के समीप घूम रहा था पूछताछ करने पर भागने लगा जिसका पीछा कर कालापीपल रोड़ पर पकड़ लिया व मारपीट की गई।

ये भी पढ़ें— हाउसिंग बोर्ड के दो इंजीनियर्स के ठिकानों पर लोकायुक्त की दबिश, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की मारपीट में घायल युवक को पुलिस अस्पताल ले गई व पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कालापीपल पुलिस बताया कि दिनेश उत्तरप्रदेश का है। जो मानसिक रूप से कमजोर दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा अनजान युवक क्षेत्र में देखकर बच्चा चोर समझ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें—बच्चों की तस्करी के आशंका, बिहार से मुंबई ले जा रहे 15 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया

बता दें कि अब तक शाजापुर जिले में 5वीं घटना पहली घटना कालीसिंघ की, दूसरी बेरछा थाना क्षेत्र में, तीसरी मोमन बड़ोदिया, चौथी शाजापुर में हुई थी। और आज हुई पांचवीं घटना कालापीपल में हुई है।