ग्वालियर। प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार की बैठक में बवाल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि 2 कांग्रेसी विधायकों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस हंगामे की शुरूआत कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नारे लगाने से हुई। इसके बाद मंत्री उमंग सिंघार बैठक छोड़कर कमरे में घुस गए।
ये भी पढ़ें — कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, भाजपा में अकेले मर्द हैं अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी के लिए कही ये बात
जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस कार्यालय में बैठक रखी गई थी। बैठक के दौरान ही बवाल शुरू हो गया। एक पक्ष के समर्थन विधायक के समर्थन में नारे लगा रहे थे, तो दूसरे पक्ष के समर्थकों ने सिर्फ सिंधिया के नारे लगाने की वकालत की, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर दोनों पक्षों में जमकर वबाल हुआ। ममाले को थमता न देख प्रभारी मंत्री खुद उठकर अंदर कमरे में चले गए।