रायपुर। बीते कुछ दिनों छत्तीसगढ़ की सियासत धान खरीदी और किसान के इर्द-गिर्द ही रही..लेकिन अब इस लड़ाई में RSS की एंट्री हो गई है..दरअसल बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने RSS को नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक संगठन करार दिया..जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संघ पर तीखा हमला किया..ऐसे में सवाल यही है..कि क्या वाकई RSS नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है..सवाल ये भी कि संघ पर अचानक आक्रामक हुई कांग्रेस किसी सियासी रणनीति पर काम कर रही है.. ऐसे कई सवाल हैं..जिनके जवाब जानने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें:राजधानी के गोलबाजार में 6 लाख की ठगी का शिकार हुई महिला, नकली नोट की गड्डी थमाकर जेवरात ले उड़े ठग
बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज..के मुताबिक देश को नक्सलियों से ज्यादा खतरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है.. दीपक बैज ने ये बयान किस आधार पर दिया..? इससे पहले कांग्रेस के सांसद ने जीरम कांड को सुपारी किलिंग करार देते हुए इसका जिम्मेदार भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों को ठहराया था। उन्होंने कहा कि झीरम जैसी बड़ी घटना हुई क्या उसमें भाजपा का हाथ नहीं था….हम तो कहते हैं उसमें पूर्व सीएम के साथ-साथ मंत्रियों का भी हाथ था… यह घटना सुपारी किलिंग थी जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं की हत्या हुई।
ये भी पढ़ें: कल और 30 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी …
बहरहाल वापस RSS के मुद्दे पर लौटते हैं..दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि पुल सड़क और कैंप खोले जाने के विरोध के पीछे बीजेपी और RSS का हाथ है..बीजेपी की कई शाखाएं हैं.. जिसमें से एक RSS की शाखा है जो नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक है.. कांग्रेस सांसद के बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संघ पर तंज कसते हुए कहा कि RSS कार्यकर्ता नागपुर के बंधुआ मजदूर बनकर रह गए हैं. उनका ये बयान RSS में नेतृत्व परिवर्तन के बाद आया..जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल को RSS का इतिहास नहीं पता, इसलिए ऐसा बयान दे रहें हैं।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में नवनिर्मित ऑडिटोर…
बहरहाल ऐसे वक्त में जब बीजेपी धान खरीदी और किसानों को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। तब कांग्रेस का संघ पर निशाना साधना इसलिए भी अहम हो जाता है कि..RSS हमेशा से बीजेपी के लिए संकटमोचक का काम करता रहा है और 2018 मे संघ की नाराजगी भी बीजेपी की हार की वजह की बड़ी वजह रही..कांग्रेस भी जानती है कि अगले चुनाव तक बीजेपी के लिए माहौल बदलने में संघ काफी मदद कर सकता है.. खासकर जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है..शायद यही वजह है कि कांग्रेस अब संघ के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रही है।
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
12 hours ago