नई दिल्ली | 2016 नोटबंदी के बाद जब 2000 का नोट प्रचलन में आया तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इस दौरान लोगों को 2000 के नोट से कुछ भी खरीदना मुश्किल हो गया था। नोटबंदी से लेकर अभी तक लोगों के लिए मुसीबत बना 2000 के नोट को सरकार जल्द हटा सकती है। इसके लिए सरकार ने छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में ATM में मौजूद 2000 के नोट के स्लॉट को हटा दिया है। हालाकि सरकार ने अभी सिर्फ 2000 के स्लॉट को कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से ही हटाया है, बड़े शहरों में ऐसा नहीं किया जा रहा। इस स्लॉट की जगह बैंक 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के स्लॉट बढ़ा रहे हैं। बैंक 2000 के नोट को बंद करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं।
लोगों में 2000 के नोट को बाजार से हटाने को लेकर कोई शंका न हो इसलिए सरकार इस काम को बड़े ही चरणबद्ध तरीके से कर रही है। जिसके तहत 2000 के नोट को ATM से धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द क्यों नहीं की जा रही यह…
16 mins ago