रायपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया सिगरेट का जखीरा, अवैध तरीके से भेजा जा रहा था भुसावल | RPF Seized 1200 Packet of illegal cigarette in Raipur Railway Station

रायपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया सिगरेट का जखीरा, अवैध तरीके से भेजा जा रहा था भुसावल

रायपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया सिगरेट का जखीरा, अवैध तरीके से भेजा जा रहा था भुसावल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : June 27, 2020/1:59 pm IST

रायपुर: कोरोना संकट के बीच रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने भारी मात्रा में सिगरेट का पैकेट जब्त किया है। बताया जा रहा है कि सिगरेट का यह जखीरा रायपुर से भुसावल भेजा जा रहा था। मामले की जानकारी होने के बाद आरपीएफ की टीम ने पार्सल यार्ड में दबिश दी और एक आरोपी को धर दबोचा है। फिलहाल मामले में आरपीएफ की कार्रवाई जारी है।

Read More: खरगोन में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जबलपुर में भी 3 नए मरीज आए सामने

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आरपीएफ को सूचना मिली थी कि अवैध सिगरेट रायपुर से भुसावल भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने रेलवे के पार्सल यार्ड में दबिश दी। पार्सल की जांच किए जाने पर पता चला कि 1200 से अधिक सिगरेट का पैकेट बिना बिल के भुसावल भेजा जा रहा था।

Read More: राजधानी रायपुर और राजनांदगांव से 19 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 26 नए मामले आए सामने

बताया जा रहा है कि यह सिगरेट का यह कंसाइनमेंट पैकेट पार्सल गुड्स के तौर पर बुक कराया गया था। वहीं पार्सल किसने बुक करवाया था इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है।

Read More: एक-दो हफ्ते में हो सकती है निगम-मंडलों में नियुक्ति, नेता पुत्रों की नियुक्ति को लेकर मंत्री सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात…