Romantic Shayari : Hindi love shayari , Prem Shayari

Romantic Shayari : Prem Shayari सबसे अच्छी हिंदी प्रेम शायरी और रोमांटिक शायरी हिंदी पढ़ें

Romantic Shayari : Prem Shayari सबसे अच्छी हिंदी प्रेम शायरी और रोमांटिक शायरी हिंदी पढ़ें

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2024 / 11:46 AM IST
,
Published Date: July 8, 2021 6:13 am IST

Romantic Shayari 

Here are some awesome Romantic shayari for your girlfriend and boyfriend. You can share these hind love shayari with your wife , girlfriend and others too. These will increase your love and decrease your pain. Read these awesome hindi Love shayari and share it with your friends.

Also Read: ST व SC छात्रों के लिए MPTAAS छात्रवृत्ति 2024, मिल रही हजारो रूपये की छात्रवृत्ति

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,

चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,

जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,

जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए

 

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

 

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,

किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,

क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,

मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

Romantic Shayari

आपके साथ हे दिल का साहिल,

आपका प्यार है दिल की मंजिल,

आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,

आप मिल जाओ तो इस दिल को,

और नहीं कुछ करना हासिल

 

लोग तो मरते हैं हुस्न पर

मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है

Also Read: ST व SC छात्रों के लिए MPTAAS छात्रवृत्ति 2024, मिल रही हजारो रूपये की छात्रवृत्ति

लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ,

कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ

इजाजत दे के देखिये,

आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ

 

शिकवा करने गए थे, और

इबादत सी हो गयी।

तुझे भूलने की जिद्द थी,

मगर तेरी आदत सी हो गयी

 

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,

दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,

जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,

तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत

 

नजाकत ले के आँखों में,

वो उनका देखना तौबा,

या खुदा हम उन्हें देखें

कि उनका देखना देखें

 

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो

जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो

 

हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,

यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,

मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,

प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है

 

घायल कर के मुझे उसने पूछा,

करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,

लहू-लहू था दिल मेरा मगर

होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

 

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,

बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,

कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,

हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में

 

सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं

मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ

 

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,

उस कुदरत का दिया हुआ

एक नायब तोहफा हो तुम

Romantic Shayari

आखों की गहराई में तेरी

खो जाना चाहता हूँ

आज तुझे बाँहों में लेकर

सो जाना चाहता हूँ

तोड़ कर हदे मैं आज सारी

अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ

 

खींच लेती है, मुझे उसकी ? मोहब्बत।

वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे

 

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,

तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,

फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,

मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ

 

तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर

मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम

 

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

 

ऐ दिल तू धड़कना बंद कर, जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है, वो तू खुश है अपनी दुनिया में, जान तो पल पल हमारी जाती है

 

वह जवाब मांगती है, कि

मुझे भूल तो नहीं जाओगे।

जवाब मैं क्या दूं?

जब सवाल ही पैदा नहीं होता

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,

हाथों में किसी का हाथ काफी है,

दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,

प्यार का तो बस अहसास ही काफी है

 

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,

होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,

बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,

कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो

 

संभाले नहीं संभलता है दिल,

मोहब्बत की तपिश से न जला,

इश्क तलबगार है तेरा चला आ,

अब ज़माने का बहाना न बना

 

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,

जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,

कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप

 

चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था

असली वजह तो आपका मुस्कुराना था

 

आज तुझे एक बात बताऊं,

दिल की बात तुम्हे सुनाऊं,

पास रहूँगा तेरे,

तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर,

तेरे सीने में ही रह जाऊ

 

इश्क सभी को जीना सीखा देता है,

वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,

इश्क नही किया तो करके देखना,

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,

तो माफ़ करना मुझे,

क्योंकि इस दिल को आदत है,

तुम्हे याद करने की

 

चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,

बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,

खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,

बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है, कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,

याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है

 

बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,

जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना

 

Hindi Love Shayari

 

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,

एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,

यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,

मगर सोते-सोते जागना और,

जागते-जागते सोना ही इश्क़ है

 

मेरी चाहते तुम से अलग कब है,

दिल की बाते तुमसे छुपी कब है,

तुम साथ रहो  दिल में धड़कन की जगह,

फिर ज़िंदगी को सांसो की ज़रूरत कब है

यूं ही चलते चलते एक दुनिया सा बना लेता हूं

छोटे-छोटे ख्वाहिशों को अपने इन लकीरों में मिला लेता हूं

ढूंढता फिरता हूं, हर शाम उस चेहरे को

और शाम ढलते ही उसे इस दिल में छुपा लेता हूं

 

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,

आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,

बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,

हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे

 

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,

कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,

तो प्यार जीने की वजह बन जाता है

 

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,

आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,

हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,

पर प्यार में जीना सिखाया आपने

 

यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले,

एक बार मुस्कुरा के देख ले,

जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी,

एक बार कदम बढ़ा के देख ले

Hope you love this post on Romantic shayari, For more shayari stay in touch with us. Hindi love shayari is coming soon so stay in touch with ibc24.

Keep sharing keep loving.

 

Incoming search terms
शायरी, शायरी लव रोमांटिक, लव शायरी, दोस्ती शायरी, एटीट्यूड शायरी, खतरनाक attitude शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी, हिंदी शायरी, प्यार लव शायरी, खतरनाक लव स्टोरी शायरी, प्यार बढ़ाने वाली शायरी, जलाने attitude शायरी, लव स्टोरी romantic शायरी, सैड शायरी हिंदी, बात नहीं करने की शायरी, दर्द भरी शायरी, hurt दर्द भरी शायरी, couple रोमांटिक शायरी, दर्द sad शायरी, याद शायरी, लव शायरी हिंदी में, सबसे बेस्ट शायरी, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी, हैप्पी बर्थडे जन्मदिन शायरी दो लाइन, सैड शायरी, शायरी लव स्टोरी, सेकसी लव शायरी, बेवफा शायरी, सेकसी वालपेपर शायरी फोटो, विश्वास पर धोखा शायरी, शायरी लव, हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 line, शायरी दर्द, लव शायरी हिंदी में 2021, स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी, शेर शायरी, रोमांटिक शायरी, टॉप लव शायरी, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, बेस्ट शायरी, झूठे मतलबी रिश्ते शायरी, दर्द दोस्ती शायरी, हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी, दर्द शायरी लव, प्यार भरी शायरी, love दर्द भरी शायरी, मोहब्बत शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी, जिंदगी पर दो लाइन शायरी, अटूट दोस्ती शायरी

 

IBC24 के WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va9nHPgEawdjuFf16O1W

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers