विश्वकप में हार के बाद रोहित की पहली प्रतिक्रिया, मायूसी भरे शब्दों में शेयर की दिल की बात...पढ़िए | Rohit's first reaction after the defeat in the World Cup, the words of the heart in the words of despair ... read

विश्वकप में हार के बाद रोहित की पहली प्रतिक्रिया, मायूसी भरे शब्दों में शेयर की दिल की बात…पढ़िए

विश्वकप में हार के बाद रोहित की पहली प्रतिक्रिया, मायूसी भरे शब्दों में शेयर की दिल की बात...पढ़िए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : July 12, 2019/8:53 am IST

नई दिल्ली: सेमी फाइनल मैच में भारत को लगे शुरूआती झटकों से भारतीय टीम अभी भी निकल नहीं पाई। यही कारण है कि अब तक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। भारतीय टीम के लिए शुरूआत के कुछ मिनट ​​भारतीय टीम सहित पूरे देश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह वह दौर था जो पूरे चार साल के बराबर हो गए। विश्वकप जीतने का मौका भी हाथ से गया। पूरे विश्वकप में 5 शतक लगाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने भी बहुत ही मायूसी भरे शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

read more : 16 जुलाई से पहले कोर्ट के काम निपटा लें, वकीलों ने किया है प्रदेश व्यापी हड़ताल का ऐलान.. देखिए

कप्तान विराट कोहली हो या फिर उपकप्तान रोहित शर्मा, दोनों का यही मानना है कि ये पूरे टूर्नामेंट के खेल पर ये शुरुआती मिनट भारी पड़ गए। कोहली ने मैच हारने के बाद ही कहा था कि 45 मिनट के खेल ने हमको हरा दिया। अब रोहित शर्मा ने माना है कि 30 मिनट के खेल ने सब बिगाड़ दिया। ये वो 30 मिनट थे जिसमे भारत ने इस प्रतियोगिता में 5 शतक जड़ने वाला बल्लेबाज गंवाया था, जिसमे भारत ने अपने सुपरस्टार कप्तान को भी गंवा दिया था।

read more : केंद्रीय मंत्री के भाई को पड़ा दिल का दौरा, गहन निगरानी में इलाज जारी

रोहित शर्मा ने अपनी भावनाएं ट्विटर पर शेयर की हैं। रोहित एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी अपनी भावनाएं जताने में हिचकते नहीं हैं। फाइनल मैच के दिन भी रोहित के चेहरे पर मायूसी और आंखों में आंसू साफ तौर पर देखे जा सकते थे। रोहित ने बहुत साफगोई के साथ तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस से अपने दिल की बात बताते हुए लिखा है- ‘जब एक टीम के रूप में प्रदर्शन करने में तब फेल हो गए जब इसकी जरूरत थी, 30 मिनट के खराब खेल ने हमारे विश्व कप जीतने के चांस हमसे छीन लिए। मेरा दिल भारी है और मुझे पता है कि आपका भी है। घर के बाहर हमको जो सपोर्ट मिली वह अविश्वसीय थी। जहां भी हम खेले वहां आपने इंग्लैंड को नीले रंग से सारोबार कर दिया, आपका धन्यवाद।’

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/F0L_Rt-WA0I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>