एनटीपीसी प्लांट में डकैती की कोशिश, फायरिंग में एक चोर की मौत | Robbery attempt at NTPC plant, one man death in shoot

एनटीपीसी प्लांट में डकैती की कोशिश, फायरिंग में एक चोर की मौत

एनटीपीसी प्लांट में डकैती की कोशिश, फायरिंग में एक चोर की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: January 31, 2020 8:34 am IST

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से एनटीपीसी प्लांट में डकैती की बड़ी खबर आ रही है। करीब 30 से 35 हथियारबंद चोर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसकी भनक लगते ही सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक चोर की मौत की खबर है।

Read More News: बीजापुर में मतदान कर्मी की BP बढ़ने से हुई मौत, रिटर्निंग ऑफिसर ने क…

जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बेड़िया थाना क्षेत्र के सेल्दा के प्लांट में 30 से 35 चोरों का दल डकैती के दरादे से प्लांट में घूसने की कोशिश कर रहे थे। वहीं सुरक्षा में लगे गार्डों को जब इसकी भनक लगी तो फायरिंग करना शुरू कर दिया।

Read More News: MP के 3 छात्र चीन में फंसे, CM कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- सुरक्षित वा…

सुरक्षा गार्डों की फायरिंग में एक चोर मारा गया। जिसकी लाश पुलिस ने बरामद की है। बेड़िया थाना पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है। इधर इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में अभी तक पुलिस का बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Read More News: नवनिर्वाचित सरपंच पर जानलेवा, हमला हालत गंभीर, 8 आरोपियों के खिलाफ .