चंबल के बीहड़ों में फिर सक्रिए हुए डकैत, पुलिस की दबिश के बाद छोड़ा अपहरित ग्रामीणों को | Robbers again active in the ravines of Chambal

चंबल के बीहड़ों में फिर सक्रिए हुए डकैत, पुलिस की दबिश के बाद छोड़ा अपहरित ग्रामीणों को

चंबल के बीहड़ों में फिर सक्रिए हुए डकैत, पुलिस की दबिश के बाद छोड़ा अपहरित ग्रामीणों को

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: October 2, 2019 2:30 am IST

मुरैना। चंबल के बीहड़ों में एक बार फिर डकैतों ने दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि 8 हथियारबंद डकैत विजयपुर गसवानी अगरा के बीहड़ क्षेत्रों में हथियार लेकर घूमते नजर आए हैं। ये अपराधी कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं। हाल ही में गसवानी से दो ग्रामीणों और अगरा से तीन ग्रामीणों को अपहरण कर अपने साथ जंगल ले गए थे जिनके साथ जमकर मारपीट की गई थी। डकैतों ने अपहरित ग्रामीणों को छोड़ने के लिए फिरौती के लिए भी बड़ी रकम मांगी लेकिन ग्रामीणों ने जब पुलिस को सूचना दी तो डकैतों ने उन्हें छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SC/ST एक्ट मामले में शिकायत के बाद तुर…

ऐसे ही तीन और ग्रामीणों का अपहरण कर डकैत अपने साथ लेकर घने जंगल में ले गए थे। पुलिस जब डकैतों की खोज में जंगल के अंदर गई तो डकैतों ने पुलिस पर ही आक्रमण कर दिया । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई, दोनों तरफ से लगातार फायरिंग होती रही जिससे डकैतों का एक साथी घायल भी हुआ।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के इशारे के बाद पाकिस्तान के न्योते को मनमोहन की ना, काम न…

हालांकि डकैत अपह्रत ग्रामीणों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर घायल साथी को लेकर घने जंगल की ओर भाग गए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bx0gMFHviPg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers