बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जा रहे सीरीज के अंतिम एक दिवसीय मैच में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 19वां शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सबसे तेज 9000 रन बनाए हैं। रोहत शर्मा ऐसा करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 217 पारियों में 9 हजार रन बनाए और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ा। बता दें रोहित शर्मा ने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है और वे फिलहाल 124 गेंदों में 118 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 35 ओवर के बाद 192/1 है।
Read More: हड़ताली डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 बर्खास्त, 4 के निलंबन की अनुशंसा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा जब आज बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तो वे 9000 रन से महज 4 रन दूर थे। 4 रन बनाते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में बतौर सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने का रुतबा हासिल कर लिया।
वनडे में दुनिया में सबसे तेज 9 हजार रन कप्तान विराट कोहली ने 194 पारियों में बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डी’विलियर्स हैं। एबी ने 9 हजार रन के लिए 208 पारियां खेलीं। रोहित शर्मा ने 217 वनडे मैचों की पारियों में 3 दोहरे शतक, 29 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर रहा 264 रन।
सबसे तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में गांगुली चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इसके लिए 228 पारियां खेली जबकि पांचवें नंबर पर रहने वाले सचिन तेंदुलकर ने 235 और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 9 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए 239 पारियां खेलीं।
चोट से उबरने के दौरान इस तरह की पारी के…
14 hours agoयू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट…
14 hours agoअक्षर पटेल ने बेटे का नाम हक्ष रखा
14 hours ago