Road Safety World Series 2021: दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से हराया, तीसरे पायदान पर पहुंचे अफ्रीकी | Road Safety World Series 2021: South Africa Legends beat England Legends by 8 wickets

Road Safety World Series 2021: दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से हराया, तीसरे पायदान पर पहुंचे अफ्रीकी

Road Safety World Series 2021: दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से हराया, तीसरे पायदान पर पहुंचे अफ्रीकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: March 11, 2021 6:03 pm IST

रायपुर: दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 121 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Read More: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान स्टेडियम के भीतर बैठकर सट्टा खिलाफ पांच सट्टेबाज गिरफ्तार, 5 मोबाइल जब्त

दक्षिण अफ्रीका की तीन तीन मैचों में ये दूसरी जीत है। उसे एक मैच में हार भी मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खाते में अब 8 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड की ये तीन मैचों में पहली हार है। उसके भी खाते में भी 8 अंक हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Read More: छात्रावास में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 44 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित

मैच में द. अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। एंड्रयू पुटिल ने विक के साथ पहले विकेट के लिए 44 गेंदों पर 59 रन जोड़े। पुटिक इसी योग पर जेम्स ट्रेडवेल द्वारा बोल्ड किए गए। विक ने अल्वारो पीटरसन के साथ टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। विक 95 के कुल योग पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद पीटरसन और कप्तान जोंटी रोड्स ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया औऱ 42 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

Read More: ‘राजिम माघी पुन्नी मेला’ के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, भगवान राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम 18.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सकी। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 18 के कुल योग पर फिल मस्टर्ड के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। दूसरे छोर पर हालांकि कप्तान केविन पीटरसन ताबड़तोड़ अंदाज मे खेल रहे थे लेकिन इंग्लिश टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। उस्मान अफजल के रूप में अंग्रेजों ने अपना दूसरा विकेट गंवाया जबकि 41 के कुल योग पर पीटरसन आउट हुए। इसी योग पर टिम ट्राटन का भी विकेट गिरा।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत, 378 संक्रमितों की पुष्टि

डारेन मैडी और क्रिस स्कोफील्ड ने कुछ टिकने का प्रयास किया लेकिन थांडी शाबासाला की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड होकर स्कोफील्ड 63 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। थांडी ने स्कोफील्ड के अलावा पीटरसन और टाटन के विकेट लिए। मस्टर्ड को गार्नेट क्रूगर ने आउट किया जबकि अफजल का विकेट रोजर टेलेमाकस ने लिया। मैडी 91 के कुल योग पर जांडेर दे ब्रूएन की गेंद पर आउट हुए। इसी तरह कबीर अली का विकेट 92 के कुल योग पर गिरा जबकि जेम्स ट्रेडवेल 119 के कुल योग पर आउट हुए। उन्हें मखाया एंटिनी ने बोल्ड किया।

Read More: ताजमहल परिसर में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने की शिव आराधना, महिला समेत तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

एंटिनी ने अगली ही गेंद पर रायन साइडबाटम को भी आउट कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। वह हैट्रिक पर थे लेकिन मोंटी पनेसर ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। इंग्लैंड का अंतिम विकेट क्रिस ट्रेमलेट के रूप में गिरा। स्थानापन्न लायड नारिस ने उनका डीप मिडविकेट पर बेहतरीन कैच लिया। द. अफ्रीका की ओर से साबालाला ने तीन सफलता हासिल की जबकि एंटिनी और ब्रूएन को दो-दो तथा क्रूगर, टेलेमाकस, और एल्वारो पीटरसन को एक-एक।

Read More: विस्फोटक लदी गाड़ी मिलने का मामला : तिहाड़ इलाके में बना था जैश-उल-हिंद का टेलीग्राम चैनल

 
Flowers