रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया का आज श्रीलंका लेजेंड्स से फाइनल भिड़ंत, भारत का पलड़ा है भारी | Road Safety World Series: India today clash with Sri Lankan legends final

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया का आज श्रीलंका लेजेंड्स से फाइनल भिड़ंत, भारत का पलड़ा है भारी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया का आज श्रीलंका लेजेंड्स से फाइनल भिड़ंत, भारत का पलड़ा है भारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: March 21, 2021 6:24 am IST

रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। फाइनल में इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। पिछले साल लीग स्‍टेज पर इंडिया के हाथों श्रीलंका को मात भी मिल चुकी है।

पढ़ें- दुनिया में सबसे ताकतवर सेना चीन की, भारत चौथे स्थान पर : अध्ययन

दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है। लीग स्‍टेज की बात करें तो इंडिया लेजेंड्स पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, उसे लीग स्‍टेज में सिर्फ इंग्‍लैंड के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें- मेहता, सुब्रह्मण्यम के इस्तीफे पर अशोका विवि ने संस्थागत प्रक्रिया …

उसने वेस्‍टइंडीज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरी तरफ पिछले साल इंडिया लेजेंड्स के खिलाफ हार झेलने के बाद से ही श्रीलंका ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस साल उसने लगातार 5 मै जीते। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

पढ़ें- कोविड-19: देश भर में 43,846 नए मामले, इस साल एक दिन में यह सर्वाधिक…

इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों फाइनल में भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। पिछले दोनों मैचों में तेंदुलकर और युवराज के बल्‍ले से जमकर रन निकले। वहीं श्रीलंका के तिलकरत्‍ने और उपुल थरंगा भी शानदार फॉर्म में हैं।

मैच का शेड्यूल और मैच का समय

5 मार्च इंडिया लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

6 मार्च श्रीलंका लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

7 मार्च इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

8 मार्च साउथ अफ्रीका लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

9 मार्च इंडिया लेजेंड्स बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

10 मार्च बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

11 मार्च इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

12 मार्च बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

13 मार्च इंडिया लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

14 मार्च श्रीलंका लेजेंड्स बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

15 मार्च साउथ अफ्रीका लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

16 मार्च इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स- शाम 7 बजे से

17 मार्च पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से

19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल – शाम 7 बजे से

21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से

पढ़ें- सीएम बघेल राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह मे…

इंडिया लेजेंड्स
सचिन तेंदुलकर, सहवाग, युवराज, जहीर, कैफ, इरफान, नोएल डेविड, मुनाफ, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स

जोंटी रोड्स, एंटनी, बोजे, मोर्न वेन विक, गार्नेट क्रगर, रोजर टेलीमाचस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबल, लुट्स बोसमैन, लिलोड नॉरिस जोन्स, ज़ैंडर डी ब्रुइन और मोंडे ज़ोंडेकी

पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज ने वैक्सीनेशन में लापरवाही पर अन…

इंग्लैंड लेजेंड्स

केविन पीटरसन, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, साजिद महमूद, फिल मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, जेम्स ट्रिडवेल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडल

 

 
Flowers