रायपुर: राजधानी रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज साउथ अफ्रीका लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच मैच खेला गया। मैच में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका लेजेंड्स सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश लेजेंड्स ने 9 विकेट खोकर बनाए 160 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 19.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। साउथ अफ्रीका की ओर से एंड्रयू पुटिक ने 54 गेंद में 82 रन और मोर्ने वान विक ने 62 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए।
वहीं, दूसरी ओर रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। जार गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम की बैठक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने यह भी फैसला लिया है कि टिकट व पास वितरण में सख्ती बरती जाएगी। साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं, क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही पार्किंग व्यवस्था में भी बढ़ोतरी होगी और टिकट चेकिंग को लेकर पुलिस और खेल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।