रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से आरटीआई एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल को जान से मारन की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि सड़क निर्माण को लेकर आरटीआई लगाने को लेकर भनपुरी में रोड बनाने वाली कंपनी ने जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल मामले में संजीव अग्रवाल ने डीजीपी डीएम अवस्थी से मामले की शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीआई एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने भनपुरी में हो रहे सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी के लिए आरटीआई लगाया था। आरटीआई लगाए जाने की जानकारी होने पर सड़क निर्माण कंपनी ने उन्हें आरटीआई वापस लेने की बात कही है। साथ ही सड़क निर्माण कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर आरटीआई वापस नहीं लिया तो जान से हाथ धो बैठोगे। मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
Read More: उपचुनावों में हार की समीक्षा करेगी भाजपा, नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा में छायी मायुसी
गौरतलब है कि बीते दिनों एक्सप्रेस वे के निर्माण में लापरवाही का खुलासा हुआ था। एक्सप्रेस वे में दरारा पड़ने की बात सामने आई थी, जिसके बाद सरकार ने जांच का आदेश दिया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DoRsQVb_d20″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>