पटना। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोल सके बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मै हिंदू हूं लेकिन मै सीएए के विरोध में हूं। शनिवार को आरजेडी की ओर से बिहार बंद का आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ें: औवेसी बोले, नागरिकता कानून के विरोध में घरों पर लहराएं तिरंगा, ‘संविधान बचाओ …
आरजेडी नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं हिन्दू हूं, मैं भारतीय हूं, मैं NRC और CAA के खिलाफ हूं। RJD के बिहार बंद से जनजीवन बाधित हुआ था, तेजस्वी सड़क पर उतरे सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ आरजेडी की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के दौरान शनिवार को बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई और रेल एवं सड़क यातायात बाधित रहा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की धन्यवाद रैली में आतंकी हमले का खतरा, प्रधानमंत्री मोदी NR…
बांस के डंडे और पार्टी के झंड़े हाथ में लिए हुए बंद समर्थक राज्य के सभी जिलों में बस अड्डों, रेल की पटरियों और अन्य स्थलों पर एकत्रित हो गए। वे बंद आहूत करने के लिए विभिन्न स्थानों पर रेल की पटरियों पर बैठकर और बस टर्मिनलों को बाधित कर दिया। इस बंद को कांग्रेस तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) जैसे दल भी समर्थन दे रहे थे।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ढाई सौ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 3 करोड़ परिवारों को CAA का मतलब स…
बाइक पर प्याज बम लेकर जा रहे थे युवक, अचानक…
1 hour ago