ऋचा जोगी भी नहीं लड़ पाएंगी मरवाही उपचुनाव, समिति ने नामांकन किया रद्द | Richa Jogi will not be able to contest Marwahi by-election

ऋचा जोगी भी नहीं लड़ पाएंगी मरवाही उपचुनाव, समिति ने नामांकन किया रद्द

ऋचा जोगी भी नहीं लड़ पाएंगी मरवाही उपचुनाव, समिति ने नामांकन किया रद्द

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: October 17, 2020 11:03 am IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। मरवाही उपचुनाव के लिए अमित जोगी के बाद अब ऋचा जोगी का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन विधि सम्मत नहीं होने के कारण निरस्त किया गया है। इससे पहले ऋचा जोगी की जाति प्रमाण पत्र को सस्पेंड किया गया था। 

पढ़ें- अजरबैजान पर आर्मेनिया ने किया मिसाइल अटैक, 5 की मौत…

बता दें राज्य छानबीन समिति ने अमित जोगी का भी नामांकन रद्द किया है। समिति ने अजीत जोगी की जाति के आधार पर अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र और नामांकन रद्द किया है। 

पढ़ें- कंगना रनौत के खिलाफ सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप…

समिति ने तर्क दिया है कि 23 अगस्त 2019 को हाई पावर कमेटी ने अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। बेटे की जाति पिता की जाती से निर्धारित होती है। ऐसे में अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता।

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

अमित जोगी ने इस फैसले को गलत बताते हुए कहा है कि पूरी कार्रवाई अंधेरे में रखकर की गई है। मीडिया को भी अंधेरे में रखा गया। अमित के मुताबिक राज्य स्तरीय छानबीन समिति के फैसले की कॉपी दोपहर 2:30 बजे ​प्राप्त हुई। जो मेरे सागौन बंगला रायपुर के पते पर मिली।

 

 
Flowers