करोड़ों की पटरी चोरी मामले में RPF ने दो फैक्टी संचालकों को किया नागपुर तलब, पेश नहीं होने पर कुर्क हो सकती है संपत्ति | RFP Order to two factory Owner report nagpur office on case of Millions railway track theft

करोड़ों की पटरी चोरी मामले में RPF ने दो फैक्टी संचालकों को किया नागपुर तलब, पेश नहीं होने पर कुर्क हो सकती है संपत्ति

करोड़ों की पटरी चोरी मामले में RPF ने दो फैक्टी संचालकों को किया नागपुर तलब, पेश नहीं होने पर कुर्क हो सकती है संपत्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: February 12, 2020 9:03 am IST

बिलासपुर: करोड़ों की रेल पटरी की चोरी के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालकों पर शिकंजा कसा है। नागपुर आरपीएफ ने चोरी की रेल पटरियां खरीदने वाले दो फैक्ट्री संचालकों को नागपुर तलब किया है। बताया जा रहा है ​कि अगर फैक्टी संचालक पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। बता दें कि रेल पटरियों की चोरी करने वाले कुख्यात विनोद मराठा से राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित हिंदुस्तान क्वाइल और इस्पात इंडिया ने 4 करोड़ रुपए में डील की थी। मामले में आरपीएफ ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

Read More: बाराती बनकर पहुंचे 40 आयकर अधिकारी, 2 संस्थानों के 5 स्थानों पर दी दबिश

गौरतलब है कि बीते दिनों नागपुर और बिलासपुर आरपीएफ की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके से रेल पटरियों की चोरी करने वाले मास्टर माइंड विनोद मराठा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद ने कई अहम खुलासा करते हुए बताया कि उसने पटरियों की चोरी मध्यप्रदेश के बालाघाट और जबलपुर के बीच बन रही रेल लाइन से पटरियों की चोरी की थी। इसके बाद चोरी की पटरियों को रायपुर के सिलतरा स्थित दो लौह इस्पात कंपनियों को 4 करोड़ रुपए में बेचा गया था।

Read More: 1 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, हत्या- प…

सबनापुर और लामता के बीच से पटरियों की चोरी
आरोपी विनोद मराठा ने आरपीएफ की टीम को बताया कि उसने मध्यप्रदेश के सबनापुर और लामता के बीच बिछाई जा रही रेल लाइन से करीब 9 किलोमीटर लंबी 700 पटरियों की चोरी की थी। चोरी के बाद पटरियों को ट्रक में डालकर रायपुर लाया गया और सिलतरा की दो कंपनियों में खपा दिया गया।

Read More: जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 1…

कुछ ऐसा है चोरी का पूरा मामला
विनोद मराठा ने बताया कि चोरी की गई रेल की डील सिलतरा के हिंदुस्तान क्वाइल और इस्पात इंडिया नाम की दो कंपनियों से 4 करोड़ रुपए में हुई थी। डील होने के बाद पटरियों को पानी की टंकियों में छीपा दिया गया था। लेकिन आरपीएफ की टीम ने दबिश देकर सभी रेल पटरियों को बरामद कर लिया है।

Read More: सरकार ने संविदा कर्मियों को दी सौगात, बढ़ाया गया मा…