रायपुर । महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बड़ा बयान दिया है। अजीत जोगी ने कहा है की अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती रहे तो देश में जल्द क्रांति होगी।
ये भी पढ़ें- होश उड़ा देने वाली खबर, यूट्यूब पर ये चैनल दिखा रहे पोर्न, धड़ाधड़ …
अजीत जोगी ने कहा है की आर्थिक जानकारों ने सिद्धांत दिया है कि अगर महंगाई की दर 10% से अधिक हो तो देश में क्रांति होना स्वभाविक है। अभी महंगाई की दर 7 दशमलव 5 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें- मेले से लौट रही 5 बच्चियों से गैंगरेप, रास्ता रोककर की गई घिनौनी हरकत
जोगी ने कहा कि महंगाई और आर्थिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने सीए और एनआरसी जैसे मुद्दे उठाएं हैं। अजीत जोगी ने कहा है की महंगाई की दर की प्रतिशत 10 पहुंचने पर क्रांति होती है। इसलिए डर है की देश में क्रांति न शुरु हो जाए।