नकली घी के कारोबार का खुलासा, लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलबाड़ | Revealing fake ghee business

नकली घी के कारोबार का खुलासा, लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलबाड़

नकली घी के कारोबार का खुलासा, लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलबाड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: July 22, 2019 7:08 am IST

जबलपुर। जिले में नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। शुद्ध घी के नाम पर तरह-तरह की मिलावट की जा रही है। ऐसे ही एक मामला विजय नगर स्थित मथुरा बिहार कॉलोनी में सामने आया है।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के नाटक का आज होगा अंत, जाएगा या रहेगा? कुमारस्वामी का कार्यकाल…देखिए

खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने आवासी इलाके में एक घर में वनस्पति घी की मिवावट से बनाए जा रहे शुध्द घी का कारोबार पकड़ा है।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, 35 लोगों की मौत 25 लोग घायल, कहां कितनी हुई

विजय नगर स्थित मथुरा बिहार कॉलोनी में क्राइम ब्रांच ने 200 लीटर नकली घी बरामद किया है। खाद्य विभाग ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

 
Flowers