रायपुर। IBC24 की खबर पर मुहर गई है, राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब इलाके में पकड़ा गया सैनेटाइजर नकली और जहरीला पाया गया है। कटोरा तालाब में 2 जून को सैनेटाइजर की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी। यहां पर विनोद अग्रमोदी अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।
READ MORE: सीएम बघेल ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया शोक, कहा- हिम…
फैक्ट्री से जब्त किए गए सैनेटाइजर के 9 में से 8 सैंपल फेल निकले हैं, जांच में नकली सैनेटाइजर पाय गया है, सैनेटाइजर में जहरीला मिथाइल अल्कोहल मिलाया जा रहा था। ड्रग डिपार्टमेंट की जांच में इसका खुलासा हुआ है।
READ MORE: Chhattisgarh Bus Services latest news : प्रदेश में 13 जुलाई से नही…
अवैध सैनिटाइजर फैक्ट्री में ड्रग विभाग ने छापा मार कार्रवाई की थी। कटोरा तालाब स्थित एक घर में अवैध सैनेटाइजर फैक्ट्री संचालित हो रही थी। इस घर में डिब्बा बंद सैकडों लीटर अमानक सैनेटाइजर मिला था। अलग-अलग ब्रांड के नाम से सैनेटाइजर पैक किया जा रहा था । बता दें कि IBC24 ने रायपुर में जहरीले सैनिटाइजर बेचे जाने के मामले का खुलासा किया था।
READ MORE: मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को जगह नहीं, PCC अध्यक्ष ने कसा तंज ‘…