रायपुर में कोरोना से रिटायर्ड PCCF केसी यादव की मौत, डाइबिटीज से भी थे पीड़ित, एम्स ने की पुष्टि | Retired PCCF Casey Yadav's death from Corona, also suffering from diabetes, AIIMS confirmed

रायपुर में कोरोना से रिटायर्ड PCCF केसी यादव की मौत, डाइबिटीज से भी थे पीड़ित, एम्स ने की पुष्टि

रायपुर में कोरोना से रिटायर्ड PCCF केसी यादव की मौत, डाइबिटीज से भी थे पीड़ित, एम्स ने की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 1, 2020 4:44 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत हुई है। रिटायर्ड PCCF केसी यादव का कोरोना से निधन हो गया है।

पढ़ें- रायपुर का जंगल सफारी आज से शुरू, कानन पेंडारी जू में भी आज से मिलेगी एंट्री, गाइडलाइन जारी

वे डाइबिटीज की बीमारी से भी पीड़ित थे। के सी यादव को ICU में भर्ती किया गया था।  AIIMS प्रबंधन ने पुष्टि इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू होने से पहले ही सीट से ज्यादा अर्जियां, …

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 63 नए मरीज मिले हैं। अकेले रायपुर से 49 नए मरीज मिले। राज्य में एक दिन में 100 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।

पढ़ें- राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, सदस्यों ने…

अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 595 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 2858 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। 

 
Flowers