रिटायर्ड डीएसपी का बेटा आकाश दुबे करता था रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी, सरेंडर कर पूछताछ में किया कुबूल  | Retired DSP's son Akash Dubey used to steal Remedesvir

रिटायर्ड डीएसपी का बेटा आकाश दुबे करता था रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी, सरेंडर कर पूछताछ में किया कुबूल 

रिटायर्ड डीएसपी का बेटा आकाश दुबे करता था रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी, सरेंडर कर पूछताछ में किया कुबूल 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: May 26, 2021 5:06 am IST

भोपाल। रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी मामले में फरार जेके हॉस्पिटल के आईटी विभाग के मैनेजर आकाश दुबे ने कोलार थाने में सरेंडर कर दिया है। पिछले 12 दिनों से जिस साढ़े सात हज़ार के इनामी आकाश दुबे की सरगर्मी से तलाश थी।

पढ़ें- ‘टूलकिट’ केस, संबित पात्रा से आज पूछताछ करेगी रायपुर पुलिस, व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने भेजा था नोटिस

वह फरार इनामी आकाश दुबे फिल्मी सीन की तरह ऑटो में सवार होकर खुद ही कोलार थाने पहुंच गया।एक बार को पुलिस भी उसका नाम सुनकर भौचक्का रह गई कि जिसकी तलाश में पुलिस खाक छान रही थी।वह फरार आकाश दुबे इतनी आसानी से थाने पहुंच गया।

पढ़ें- आज से सैलून-पार्लर, जिम, पार्क और शराब दुकान खुलेंग…

यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि आकाश दुबे के पिता रिटायर्ड डीएसपी है और भोपाल के कोतवाली थाने में टीआई रह चुके है।फ़िलहाल पुलिस अफसर उससे पूछताछ कर रही हैं। वहीं आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। पुलिस को रिमांड में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

पढ़ें- सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर रेणु से की बात, इंजेक्शन …

लेकिन अब तक की पूछताछ में आकाश ने कबूल किया है कि वह रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करता था। वो इंजेक्शन को मार्केट में कालाबाजारी करने के लिए दोस्त अंकित सलूजा उसके चचेरे भाई नानू उर्फ दिलप्रीत औऱ मेडिकल संचालक दोस्त आकर्ष सक्सेना को देता था। फिलहाल तीनों जेल में है।

 
Flowers