रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज D.El.Ed यानी डिप्लोमा ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन के द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित कर दिए हैं। D.El.Ed सेकंड ईयर का नतीजा 84.80 फ़ीसदी रहा। डी एल एड सेकंड ईयर की परीक्षा में कुल 5477 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 2368 छात्र और 3109 छात्राएं सम्मिलित हुई।
ये भी पढ़ें:बिना परीक्षा पास नहीं किए जाएंगे छात्र, सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के पक्ष में द…
बता दें कि कोरोना के चलते इस बार नतीजे जारी होने में लेटलतीफी हुई लेकिन आज नतीजों को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना रोल नंबर डालकर नतीजे देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 08 सितम्बर …