मध्यप्रदेश में ​कल आएंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, कल 12 बजे होंगे घोषित...ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट देखिए | Results of 10th board will be announced in Madhya Pradesh tomorrow

मध्यप्रदेश में ​कल आएंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, कल 12 बजे होंगे घोषित…ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट देखिए

मध्यप्रदेश में ​कल आएंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, कल 12 बजे होंगे घोषित...ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 10:18 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने की तिथि तय कर दी गई है, जारी आदेश के अनुसार कल एमपी बोर्ड का परिणाम सबके सामने होंगे। कल 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसका समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। रिजल्ट जारी होने पर छात्र mpbse.nic.in के अलावा ibc24.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: BJP की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, बोले ‘कमलनाथ सरकार दलाल, दंभ, दुर्भावना और दिग्विज…

आपको बता दें कि कि 10वीं के शेष दो पेपर रद्द कर दिए गए थे। इन विषयों के मार्क्स उन पेपरों के आधार पर दिए जाएंगे जो हो चुके हैं। यानी रिजल्ट उन पेपरों के आधार पर तैयार होगा जो हो चुके हैं। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कुछ दिनों पहले पूरा हो चुका था। इससे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से कहा गया था कि नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 27 जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल, हरियाणा शिक्षा ने जारी किया आदेश

12वीं के परिणाम ( MP Board 12th Result 2020 Date ) जुलाई के तीसरे सप्ताह में अपेक्षित हैं। पिछले कुछ सालों से एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट साथ साथ जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं अभी 16 जून को ही समाप्त हुई हैं। मूल्यांकन कार्य 22 जून को ही शुरू हुआ है। एमपी बोर्ड ने कहा है कि 12वीं का रिजल्ट जुलाई में जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रोफेसर-असिस्टेंट प्रोफेसर समेत लाइब्रेरियन के 266 पदों पर निकली भ…

दोनों कक्षाओं के इस साल करीब साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा शामिल हुए थे। पिछले दो-तीन सालों से बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ मई के मध्य में जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से रिजल्ट में देरी हुई है।

 
Flowers